Admission Rule

  • Udayraj Singh Rampyari Group of Institutions

    Admissions will be made as per the guidelines and the norms. Prospectus and application can be obtained from Principal.

    The completed application form should be submitted along with photo copies of the following:

    • 1. प्रवेश आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण -पत्रों की छायाप्रति संग्लन करना अनिवार्य है ।
      • अ. हाईस्कूल व इंटर के अंक पत्रो एवं प्रमाण पत्रो की स्वयं प्रमाणित छायाप्रति।
      • ब. टी० सी० एवं चरित्र प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
      • स. खेल कूद एवं अन्य प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
      • द. आय एवं जाती प्रमाण पत्रों (केवल आरक्षित वर्ग के लिए) जो तहसील द्वारा बनवाया गया हो एवं Board of Revenue की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया हो ,की छायाप्रति।
    • 2. वाणिज्य संकाय में जो विषय संचालित है उन्ही को लेंना अनिवार्य है। बी०कॉम० तृतीय वर्ष में केवल ग्रुप C-2 (वैकल्पिक ) ही पढ़ना होगा ।
    • 3. प्रवेश हेतु साक्षात्कार की सूचना महाविद्यालय के सूचना पट चस्पा कर दी जाएगी । व्यक्तिगत /डाक से सूचना नही दी जाएगी । साक्षात्कार हेतु निर्धारित समय , दिनांक पर उपस्थित न होने की दशा में प्रवेशाधिकार स्वतः समाप्त हो जायेगा तथा रिक्त स्थान पर अन्य प्रवेशार्थी को प्रवेश दिया जाएगा।
    • 4. निर्धारित तिथि तक शुल्क न जमा करने पर प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाएगा।
    • 5. प्रवेश देने का पूर्ण अधिकार प्राचार्य को हैं। प्राचार्य बिना कारण बताये प्रवेश निरस्त कर सकता है ।
    • 6. यदि किसी प्रवेशार्थी ने इंटर की परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण की हो तो वह अपने प्रवेश आवेदन पत्र के साथ संस्थागत में अध्ययन की हुई अन्तिम कक्षा की TC एवं CC की छायाप्रति तथा राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रददत या सांसद / विधायक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है ।
    • 7. प्रवेशार्थी प्रवेश आवेदन पत्र में अपने नवीनतम फ़ोटो ही चस्पा कर ।
    • 8. विवाहित महिला अभ्यर्थी प्रवेश आवेदन पत्र में हाईस्कूल अंक पत्र के आधार पर ही पिता/अभिभावक का नाम लिखे।
  • Udayraj Singh Rampyari Group of Institutions

    डिप्लोमा

    सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा हर साल राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रदान किया जाता है> है। यूपी जेईई परीक्षा हर साल अप्रैल या मई के महीने में आयोजित की जाती है और उसी के परिणाम जून के महीने में घोषित होने की उम्मीद है। सफल उम्मीदवारों को अलग-अलग काउंसलिंग केंद्रों पर ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। अंत में उन्हें प्रवेश लेने के लिए विशेष शाखा और संस्थान आवंटित किया जाता है।
    आयु सीमा – 30 जून को न्यूनतम आवश्यक आयु 14 वर्ष है लेकिन सभी पाठ्यक्रमों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
    छात्रवृत्ति और फ्रीशिप- उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क छात्रवृत्ति स्वीकार्य है

  • Udayraj Singh Rampyari Group of Institutions

    शुल्क

    महाविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क दो किस्तों में जमा होगा प्रथम किस्त प्रवेश के समय तथा द्वितीय क़िस्त फरवरी माह में अनिवार्य रूप से जा करनी होगी। समय से शुल्क न जमा होने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा तथा ऐसे छात्र/छात्रा परीक्षा से वंचित रहेंगे। विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क/शि० शुल्क में बढ़ोत्तरी की जाती है तो उसका भुगतान छात्र/छात्राओं को अनिवार्यतः करना होगा।